लखनऊ/एबीएन न्यूज। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार ’सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी’ (Vigilance: Our Shared Responsibility) थीम पर चलाए जा रहे विशेष सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल कार्यालय सभागार में एक सतर्कता सेमिनार का आयोजन किया गया। यह अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है।
सेमिनार की अध्यक्षता पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री तुषार कांत पाण्डेय ने की। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू, तथा विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
सेमिनार की शुरुआत में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने मुख्यालय से आए अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री तुषार कांत पाण्डेय ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “रेलवे में नौकरी के प्रथम दिन से ही सतर्कता अपनाना आवश्यक है।” उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने दैनिक कार्यों में स्वयं को सतर्कता अधिकारी मानते हुए रेलवे बोर्ड के मानकों एवं गाइडलाइंस का पालन करें, साथ ही टेंडर, कॉन्ट्रैक्ट, रिकॉर्ड कीपिंग और दस्तावेजों की नियमित जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त कर्मचारियों पर त्वरित कार्रवाई अनिवार्य है, क्योंकि भ्रष्टाचार उन्मूलन हर रेलकर्मी की साझा जिम्मेदारी है।

इसके बाद उप मुख्य सतर्कता अधिकारियों — इंजीनियरिंग के श्री ए.के. सिंह, यांत्रिक विभाग के श्री ए.पी. पाण्डेय, सिग्नल एवं दूरसंचार के श्री अमित कुमार, स्टोर के श्री के.पी. सिंह, लेखा के श्री जॉय अमित वैन्ड्रीन, तथा विद्युत विभाग के श्री अजय ऋषि ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सतर्कता जांच के दौरान सामने आए केस स्टडी प्रस्तुत किए।

मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सतर्कता जागरूकता हर स्तर पर आवश्यक है। उन्होंने टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट कार्यों में पारदर्शिता, सावधानी और समयबद्ध निस्तारण पर बल दिया। उन्होंने मुख्य सतर्कता अधिकारी और उनकी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सेमिनार से भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।
अंत में श्री राहुल यादव ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सेमिनार का समापन किया। कार्यक्रम में विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी — मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()











