दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला फुटबॉल संघ सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित प्रथम सात दिवसीय जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन बुधवार को दुद्धी के रामलीला मैदान में हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब ओबरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी को 4–0 से पराजित कर विजेता का ताज अपने नाम किया।
फाइनल मैच दो हाफ (30-30 मिनट) में खेला गया। पहले हाफ में ही ओबरा की जर्सी नंबर 3 खिलाड़ी रूबी ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ के आरंभ में रूबी ने एक और गोल दागा। इसके बाद ओबरा की टीम ने लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुए चार गोलों की लीड से खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि निशा सिंह (पूर्व चेयरमैन, रेणुकूट) एवं विशिष्ट अतिथि कमल कुमार कानू (पूर्व चेयरमैन, दुद्धी) तथा अभय प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
पुरस्कार विजेता:
बेस्ट गोलकीपर: खुशी (ओबरा)
बेस्ट डिफेंडर: सोनम (ओबरा)
प्लेयर ऑफ द सीरीज: छाया (सोनांचल इंटर कॉलेज, दुद्धी) — जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में चार गोल किए।
बेस्ट दर्शक: संदीप तिवारी (दुद्धी)
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निशा सिंह ने कहा, “आज बालिकाएं हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही हैं। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।”
विशिष्ट अतिथि कमल कुमार कानू ने कहा, “जब युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं, ऐसे में गरीब परिवार की बेटियां खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं, यह प्रेरणादायक है।”
कार्यक्रम का संचालन शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट ने किया। निर्णायक मंडल में सुधीर कुमार (रेफरी), गोविंद व आंसू (सहायक निर्णायक) शामिल रहे।
कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के सचिव मुज्जफर अली, संयुक्त सचिव अनिल तिवारी, सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव, दीपक कुमार, सुनील जायसवाल, मनोज सिंह बबलू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
![]()












