रेणुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट द्वारा बाल दिवस के अवसर पर शिक्षा निकेतन गोविंदपुर आश्रम में भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कंपनी के ईकाई प्रमुख मनीष गर्ग और मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे के मार्गदर्शन में सीएसआर कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चों की प्रतिभा, सृजनशीलता और खुशी को नए आयाम दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष गर्ग, विशिष्ट अतिथि मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे तथा पर्यावरण प्रमुख विनय यादव ने संयुक्त रूप से किया। बाल दिवस, जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है, पर हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रासिम और विद्यालय ने मिलकर बच्चों के लिए मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया।
मेले में बच्चों ने अपने हाथों से बनाए हुए खिलौने, मिठाइयाँ, चाट, फुल्की, पकौड़े और अन्य वस्तुओं की दुकानों का संचालन किया। इनकी बिक्री के माध्यम से बच्चों ने न केवल अपनी कला व रचनात्मकता का प्रदर्शन किया बल्कि आत्मनिर्भरता और उद्यमिता के गुर भी सीखे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने नृत्य, गीत और प्रस्तुतियों के जरिए मौजूद अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय को ग्रासिम इंडस्ट्रीज की ओर से नए बेंच-डेस्क भी प्रदान किए गए। आयोजन में एसएचआर ज्योत्सना सिंह, सीएसआर प्रमुख चांदनी निर्मल, अर्चना तिवारी सहित सीएसआर टीम के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बाल मेले को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधकगण, प्रधानाचार्य, अध्यापक, बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा। संस्थान के ग्रामीण विकास अधिकारी ने सभी के सहयोग और सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
![]()












