लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री सुनील कुमार वर्मा ने लखनऊ–अयोध्या कैंट–अयोध्या धाम–दर्शननगर रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों तथा आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण की शुरुआत में डीआरएम ने गोमती नदी पर बने रेलवे पुल की संरचनात्मक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्थाओं और रख-रखाव की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ब्रिज की सतत निगरानी और नियमित मेंटेनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वे सलारपुर स्टेशन पहुंचे, जहां सर्कुलेटिंग एरिया की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया। स्टेशन परिसर में चल रहे रैम्प निर्माण कार्य की प्रगति, उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता और कार्य की समयबद्धता की समीक्षा करते हुए डीआरएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
अयोध्या कैंट स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने होल्डिंग एरिया, वेटिंग हॉल, बैठने की सुविधा, स्वच्छता व्यवस्था एवं यात्रियों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। प्लेटफॉर्म संख्या 3/4 पर चल रहे निर्माण और सुधार कार्यों को भी परखा गया तथा निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता में लगातार सुधार लाने पर जोर दिया। निरीक्षण आगे बढ़ते हुए डीआरएम अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने भीड़ प्रबंधन व्यवस्था, यात्री सुविधा केंद्र, फर्स्ट क्लास वेटिंग रूम की प्रीमियम सुविधाओं तथा स्टेशन बिल्डिंग की स्वच्छता और मेंटेनेंस की स्थिति का मूल्यांकन किया। इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर (ICC) में उपलब्ध CCTV मॉनिटरिंग सिस्टम का परीक्षण करते हुए उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा जीरो त्रुटि संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दर्शननगर स्टेशन पर डीआरएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री एवं वाहन आवागमन की व्यवस्था, अप्रोच रोड की स्थिति और स्टेशन अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण किया। टिकट वितरण प्रणाली की जांच के दौरान उन्होंने यात्रियों को तेजी से और सुगमता के साथ टिकट उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम श्री सुनील कुमार वर्मा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “लखनऊ–अयोध्या–दर्शननगर रेल खंड पर चल रहे सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर तथा उच्चतम गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करना आवश्यक है। यात्री सुविधा, स्वच्छता, वेटिंग हॉल, वॉशरूम, टिकटिंग सिस्टम और स्टेशन परिसर की समग्र व्यवस्था में निरंतर सुधार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” आज के निरीक्षण में मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक भी साथ रहे।
![]()











