अयोध्या/एबीएन न्यूज़। श्री राम मंदिर अयोध्या में दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने मंदिर परिसर में ही आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर की शुरुआत कर दी है। इससे अब भक्तों को रेलवे स्टेशन तक गए बिना ही मंदिर परिसर में ट्रेन से संबंधित जानकारी व रेल टिकट प्राप्त करने की सुविधा मिल सकेगी।
इस नई सुविधा का शुभारंभ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने प्रथम यात्री के रूप में अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए अपना पहला टिकट काउंटर से प्राप्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ श्री कुलदीप तिवारी सहित मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
भक्तों की सुविधा को बढ़ाएगी नई व्यवस्था
रेलवे द्वारा मंदिर परिसर में टिकट काउंटर की स्थापना तीर्थयात्रियों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। इससे यात्रा संबंधी जानकारी, टिकट उपलब्धता और बुकिंग की प्रक्रिया पहले से कहीं अधिक आसान और सुगम हो जाएगी। यह कदम मंदिर ट्रस्ट के सहयोग और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए क्रियान्वित किया गया है।

नई सुविधा की प्रमुख विशेषताएँ
- अनारक्षित एवं आरक्षित दोनों प्रकार के टिकट उपलब्ध
- QR कोड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
- मंदिर परिसर में ही ट्रेन समय-सारणी एवं यात्रा जानकारी
- तत्काल यात्रा के लिए तत्काल टिकट भी उपलब्ध
- रेलवे सेवाओं को श्रद्धालुओं के लिए अधिक सहज, सुरक्षित व सुगम बनाने की पहल

रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह व्यवस्था श्री राम मंदिर दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने तथा उन्हें यात्रा में सुविधा प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह सुविधा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए बेहद राहतकारी होगी, जो दूर-दराज से आते हैं और दर्शन के बाद तुरंत रेल यात्रा करना चाहते हैं।
![]()











