सलमान खान और करिश्मा कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी लोगों ने खूब पसंद भी की. ऐसे ही दोनों ने जीत फिल्म में भी साथ में काम किया. इसमें लीड रोल में सनी देओल भी थे. इस फिल्म का गाना अभी सांस लेने की फुर्सत नहीं एक सुपरहिट ट्रैक है जिसे अलका याज्ञनिक और सोनू निगम ने गाया है. आज भी इस रोमांटिक गीत के दीवानों की कमी नहीं है. सलमान खान और करिश्मा कपूर दोनों गाने में रोमांस करते दिखते हैं. गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं जो इंडस्ट्री को कई हिट गाने दे चुके हैं. इस गाने का वीडियो भी काफी दिलचस्प है जिसे खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है.
![]()













