लखनऊ/एबीएन न्यूज। महानिदेशक (संरक्षा), रेलवे बोर्ड श्री हरी शंकर वर्मा अपने निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडलों की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन किया।
लखनऊ आगमन के बाद महानिदेशक वर्मा ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सभागार में दोनों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक—उत्तरी रेलवे के श्री सुनील कुमार वर्मा तथा पूर्वोत्तर रेलवे के श्री गौरव अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान रेलवे सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने सुरक्षा मानकों को और अधिक मजबूत करने तथा आवश्यक सुधारात्मक कदमों को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए।
बैठक के उपरांत महानिदेशक ने लखनऊ जंक्शन से मल्हौर होते हुए लखनऊ स्टेशन तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल मार्ग पर मौजूद सुरक्षा एवं संरक्षा के मानकों की बारीकी से जांच की और सुधारात्मक बिंदुओं पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उत्तर रेलवे ने पुनः दोहराया कि वह रेल मार्गों पर उच्च स्तरीय संरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
![]()











