Last Updated:
Celebrity couples who became parents in 2025: साल 2025 में कई बुरी घटनाएं हुईं तो कुछ अच्छी और यादगार चीजें भी हुईं. फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो कई फिल्मों ने बंपर कमाई की, तो कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर बच्चे की किलकारियां भी गूंजी. ये ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स हैं, जिनके लिए ये जाने वाला साल बेहद यादगार और खुशियों भरा रहा. जानते हैं किन सेलेब्स ने अपने घर में बेटे या बेटी का किया स्वागत.
एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने मार्च में एक बेटी को जन्म दिया. अथिया ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है. दोनों ने इसकी जानकारी अपने फैंस को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. इन्होंने अपनी बेटी को इवारा नाम दिया है. इनकी शादी 23 जनवरी 2023 में हुई थी. आज वे एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं. instagram.com/athiyashetty

अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा ने भी साल 2025 में नन्हीं परी का स्वागत किया. शूरा ने अक्टूबर के महीने में बेबी गर्ल को जन्म दिया है. परिवार की तरफ से बताया गया कि बेबी गर्ल का नाम सिपारा रखा गया है. instagram.com/sshurakhan

बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को अपनी बेटी का स्वागत किया. कपल ने बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है. इन्होंने सोशल मीडिया पर सरायाह के नन्हें पैरों की फोटो भी शेयर की थी. राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा और सिद्धार्थ 7 फरवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे. instagram.com/kiaraaliaadvani
Add News18 as
Preferred Source on Google

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा से 24 सितंबर 2023 में शादी की थी और शादी के दो साल बाद अक्टूबर को बेटे नीर को जन्म दिया. परिणीति ने नीर की फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है. instagram.com/parineetichopra

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर 7 नवंबर को नन्हें कदमों ने कदम रखा. कैटरीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया. विक्की कौशल ने बिना देर किए इस खुशखबरी की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था. कपल ने 9 नवंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवारा में शादी की थी.instagram.com/katrinakaif

बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में शुमार राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा भी इस साल एक प्यारी बेटी के माता-पिता बने हैं. कपल ने शादी की चौथी सालगिरह पर बेटी का स्वागत किया. इस प्रेमी जोड़े ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी. instagram.com/patralekhaa

‘चक दे इंडिया’ गर्ल सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान ने 16 अप्रैल को शादी के आठ साल बाद बेबी बॉय का स्वागत किया. कपल ने बेबी बॉय का नाम फतेह सिंह खान रखा है. कपल ने 23 नवंबर 2017 को शादी की थी. instagram.com/sagarikaghatge
![]()










