बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवाओं की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम घरसड़ी के खेल मैदान में अंतरग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को प्रातः लगभग 11 बजे हुआ। यह प्रतियोगिता 5 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक चलेगी, जिसमें कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता में लीग चरण के सभी मुकाबले 8-8 ओवर के होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 10-10 ओवर के खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में शक्तिनगर से अनपरा के बीच स्थित ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ बैढ़न, विंध्यनगर, जयंत एवं सिंगरौली की टीमें भी भाग ले रही हैं, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और अधिक रोचक बन गया है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में घरसड़ी और बरवानी की टीम आमने-सामने रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए घरसड़ी की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 60 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरवानी की टीम 55 रन ही बना सकी और 5 रन से मुकाबला हार गई। मैच के दौरान दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह और खेल भावना देखने लायक रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीना चौकी प्रभारी जितेंद्र सरोज, सन्नी शरण, गोविंद मिश्रा एवं अमरेश चंद्र दुबे द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता का संचालन शुभम दुबे ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका लवकुश एवं प्रदीप दुबे ने निभाई।
इस अवसर पर अवनीश दुबे, राकेश तिवारी, सतेंद्र, कृष्ण दुबे, राधेश्याम भारती, योगेंद्र भारती सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाले मुकाबले और भी रोमांचक होंगे।
![]()











