दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को खेला गया मुकाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच गया, जहां मऊ की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए कैफ एकेडमी शिवान को मात्र 3 रनों से पराजित कर दिया। मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ, जिससे मैदान पर मौजूद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 232 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मऊ की ओर से कुलदीप ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 11 छक्कों और 10 चौकों की मदद से शानदार 112 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अतिरिक्त अरुण ने 19 रन और गौरव ने 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती प्रदान की।
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैफ एकेडमी शिवान की टीम ने भी दमदार खेल दिखाया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए, लेकिन अंत में जीत से चूक गई। कैफ एकेडमी की ओर से कुलदीप ने भी 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि अजय ने 21, अभय ने 19 और सौरभ ने 16 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में मऊ की ओर से विवेक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट, रिंकू यादव ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट तथा आकाश ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं कैफ एकेडमी शिवान की ओर से अखिल यादव और रोहित ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3 और 4 विकेट चटकाए।
मैच में शानदार शतकीय पारी और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मऊ के कुलदीप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुकाबले में अंपायर की भूमिका शिवम दुबे और राजेश शर्मा ने निभाई, जबकि कमेंट्री रवि श्रीवास्तव ने की।
आयोजक मंडल ने जानकारी दी कि क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत अगला मुकाबला 8 जनवरी 2026 को मऊ और भभुआ की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।
![]()













