Last Updated:
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 25 साल हो गए हैं. अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अक्षय कुमार ने अपनी सास डिंपल कपाड़िया को याद किया. ‘खिलाड़ी कुमार’ कहते हैं कि उनकी सास डिंपल कपाड़िया कभी झूठ नहीं बोलतीं और शादी के वक्त ही उन्होंने आगाह कर दिया था कि ट्विंकल मुश्किल से मुश्किल वक्त में हंसती-हंसाती रहती हैं.
नई दिल्ली. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड सिनेमा के ऐसे कपल्स हैं, जो मीडिया इंटरव्यू से लेकर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी हंसी-मजाक और खुशी के साथ कपल ने अपनी शादी के 25 साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि, अपनी शादी की सालगिरह पर अक्षय कुमार को अपनी सास डिंपल कपाड़िया की कही बात याद आ रही है.
अक्षय कुमार ने शादी के 25 साल पूरे होने की खुशी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और ट्विंकल खन्ना के अजीबोगरीब वीडियो को शेयर किया है जिसमें वे बीच पर टेढ़े-मेढ़े तरीके से चल रही हैं. वीडियो को पोस्ट कर अक्षय ने कैप्शन में लिखा, ‘जब 2001 में इसी दिन हमारी शादी हुई थी, तब उनकी मां ने कहा था, ‘बेटा, अजीबोगरीब स्थितियों में भी हंसने के लिए तैयार रहना, क्योंकि वो बिल्कुल ऐसा ही करेगी. ’ 25 साल हो गए और मुझे पता है कि मेरी सास कभी झूठ नहीं बोली. उनकी बेटी तो सीधा चलना भी नहीं चाहती, वह तो जिंदगी में नाचते-नाचते जीना पसंद करती है. ‘
अक्षय कुमार- ट्विंकल खन्ना की शादी हुए 25 साल
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘पहले दिन से लेकर 25वें साल तक, मेरी इस प्यारी पत्नी को सलाम, जो मुझे हंसाती रहती है, सोचने पर मजबूर करती है और कभी-कभी थोड़ा परेशान भी कर देती है! हमारी शादी की सालगिरह मुबारक हो, टीना. 25 साल की मस्ती, जिसे हम दोनों प्यार करते हैं. ‘
View this post on Instagram
![]()










