साल 2001 में फिल्म ‘तुम बिन’ आई थी जिसमें 3 नए नवेले स्टार्स नजर आए थे. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इस मूवी से ज्यादा इसके गानों ने धूम मचाई थी. ‘तुम बिन’ के गाने तुम बिन जिया जाए कैसे में संदली सिन्हा, प्रियांशु और राकेश बापट अहम किरदार में दिखे थे. इस फिल्म का गाना सुपरहिट रहा था और तुम बिन जिया जाए कैसे ने संदली सिन्हा, प्रियांशु और राकेश बापट को रातोंरात स्टार बना दिया था. 2000 के दशक में ये गाना हर बस-ऑटो में सुनाई देता था. आज भी ये गाना काफी लोकप्रिय है.
![]()










