Hamirpur News: मजदूर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।
{“_id”:”66fc060b81a22d999b076a5d”,”slug”:”hamirpur-labourer-commits-suicide-by-shooting-himself-2024-10-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur: मजदूर ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, पुलिस खुदकुशी का कारण नहीं पता लगा सकी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
कुनेहटा चौकी क्षेत्र के लदार गांव में एक मजदूर ने खुद को ठोढ़ी पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह अविवाहित था। वह गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता था। खेत मेंं नलकूप लगवाने के कारण बीते दो माह से वह गांव में ही था। पुलिस खुदकुशी का कारण पता नहीं लगा सकी है। लदार गांव निवासी सबल यादव (40) ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की।
पुलिस को सूचना मृतक के दूसरे नंबर के भाई मनसुख ने दी। अविवाहित होने के चलते वह तीसरे नंबर के भाई मंगल के साथ रहता था। बताया कि मंगल अपने बेटे के साथ अहमदाबाद में है, जबकि उसकी पत्नी सुनीता सबल के साथ गांव आई हुई थी। मंगलवार दोपहर खेत से लौटी तो उसने सबल को चारपाई पर मृत पाया। बगल में तमंचा पड़ा था।
बताया कि सबल कभी कभार शराब पीता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम बुधवार को हाेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
सोनभद्र/रेनुकूट। ग्रासिम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड रेनुकूट के ईकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे एवं श्रीमति ज्योत्सना...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio