- February 25, 2025, 18:31 IST
- entertainment NEWS18HINDI
सोशल मीडिया पर एक बच्ची का डांस वायरल हो रहा है. इस बच्ची की उम्र करीब 7-8 साल होगी. जिसमें वह अपनी मां के साथ राशा थडानी के गाने ऊई अम्मा पर जबरदस्त डांस कर रही हैं. ये वीडियो खूब पॉपुलर हो रहा है. तो बता दें साड़ी में नजर आ रही ये महिला DID के सुपरमॉम वाले डांस शो में भी तहलका मचा चुकी हैं. इस वीडियो पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी कमेंट किया.