Kannauj News: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में सात साल पहले किशोरियों से हुई छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट ने चार लोगों को 10 साल कैद की सजा सुनाई है।
{“_id”:”67018b0d73af45b7d3072c93″,”slug”:”kannauj-four-people-sentenced-to-10-years-imprisonment-for-molesting-teenage-girls-2024-10-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kannauj: किशोरियों से छेड़छाड़ में चार लोगों को 10 साल की कैद, कोर्ट ने सभी दोषियों पर अर्थदंड भी लगाया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
घर में घुसकर मां को दबोच कर उसके सामने दो नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने में चार लोगों को 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने सभी दोषियों पर 13,500 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 23 फरवरी 2017 को एक महिला बेटियों के साथ घर में सो रही थी। रात एक बजे के गांव के ही आजम, कासिम उर्फ मैहतिया, भूरा उर्फ सलीम व आमिर दीवार फांदकर उसके घर में घुस आए।
इन लोगों ने महिला को दबोच लिया और उसका मुंह बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी दो नाबालिग बेटियों के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई थी। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने चारों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया। शनिवार को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) अल्का यादव ने दोषी आजम, कासिम, भूरा व आमिर को दस साल कारावास की सजा सुनाई है। अर्थदंड की रकम अदा न करने पर चार माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
{"_id":"67b9283228ccc4937608e0f3","slug":"up-teachers-jobs-already-secured-permission-will-have-to-be-taken-from-the-selection-commission-before-taki-2025-02-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पहले से सुरक्षित हुई शिक्षकों की नौकरी, किसी भी प्रकार की कार्रवाई से पहले लेनी होगी चयन आयोग से...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio