पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने शुक्रवार को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन साइबर ठगों को अंबेडकरपुरम बड़ा पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग लीडर फरार हो गया। पकड़े गए जालसाज ऑनलाइन गेमिंग एप्स पर लोगों को रुपये कमाने का लालच देकर ठगी करते थे।
पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 10 पासबुस, 12 एटीमए कार्ड बरामद किया हैं।डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जालौन के कौंच निवासी इमराम, शिवम राजावत और कानपुर देहात के डेरापुर निवासी आशुतोष ऊर्फ सुंदरम तिवारी शामिल हैं। पकड़े गए शातिर ऑनलाइन गेम खेलते के लिए पहले क्रिकेट, फुटबाल आदि एड डालते थे।