बुमराह-मोर्केल
– फोटो : X
विस्तार
भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्वास्थ्य पर गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक हैं। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 81वें ओवर में गेंदबाजी करते समय जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी। इसके बाद वह फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा था। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपना ओवर पूरा किया।