नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही में पति-अभिनेता विक्की कौशल के साथ बिताए छुट्टियों की झलक फैंस के साथ शेयर की है. फैंस को कपल की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है. अब एक्ट्रेस ने पति संग अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर की है.
कैटरीना की हाल ही में शेयर की गईं फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना, विक्की को गले लगाती नजर आ रही हैं, तो कहीं अपने अपने फैमिली फ्रेंड के साथ मस्ती भरे पल एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
वायरल हो रही कैटरीना की पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, परिवार, दोस्त और ब्रिटिश जंगली इलाके…(बॉक्सिंग डे पर जीरो महासागर में डुबकी लगाना हमेशा एक अच्छा विचार लगता है). एक रोमांटिक फोटो में कैटरीना कैफ, विक्की को गले लगाती नजर आ रही हैं, तो दूसरे में दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते और पोज देते नजर आ रहे हैं.