January calendar 2025: 1 जनवरी 2025 से नए साल का आगाज हो जाएगा. जनवरी अंग्रेजी कैलेंडर का पहला महीना होता है. इस महीने में पौष और माघ माह का संयोग रहता है.
जनवरी में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आते हैं जैसे सकट चौथ, मकर संक्रांति, लोहड़ी, आदि. इस बार नए साल में जनवरी से ही महाकुंभ का आरंभ हो रहा है, ऐसे में इस महीने के महत्व दोगुना हो गया है. आइए जानते हैं जनवरी 2025 के व्रत-त्योहार की लिस्ट
जनवरी 2025 व्रत-त्योहार (January 2025 Vrat Tyohar)
3 जनवरी 2025 – पौष विनायक चतुर्थी, पंचक शुरू
विनायक चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूजा करने वालों के सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
5 जनवरी 2025 – स्कंद षष्ठी
6 जनवरी 2025 – गोविंद सिंह जयंती
सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी 22 दिसंबर, 1666 को पटना साहिब में जन्मे थे. उन्होंने अल्प आयु में गुरु गद्दी को संभाल ली थी. उन्होंने बैसाखी के अवसर पर खालसा पंथ की नींव रखी.
10 जनवरी 2025 – पौष पुत्रदा एकादशी
पौष पुत्रदा एकादशी पर संतान सुख के लिए व्रत करना शुभ फलदायी माना जाता है. महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र के लिए भी ये व्रत करती हैं. इस दिन व्रत करने से शारीरिक परेशानियां भी दूर होने लगती हैं.
11 जनवरी 2025 – शनि प्रदोष व्रत
ये साल का पहला शनि प्रदोष व्रत है. इस दिन शिव की पूजा करने वालों को शनि देव का आशीष प्राप्त होता है.
12 जनवरी 2025 – स्वामी विवेकानंद जयंती
13 जनवरी 2025 – पौष पूर्णिमा, लोहड़ी, महाकुंभ शुरू
इस दिन से महाकुंभ शुरू हो रहा है. इस दिन पहला शाही स्नान होगा. पौष पूर्णिमा पर स्नान-दान और सूर्य व चंद्र देव को जल देने से पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है. अमृत के गुण प्राप्त होते हैं.
14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति, माघ माह शुरू, पोंगल, उत्तरायण
यह दिन न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष माना जाता है. मकर संक्रांति के साथ खरमास समाप्त हो जाता है, और शुभ कार्यों की शुरुआत होती है.
15 जनवरी 2025 – बिहू
17 जनवरी 2025 – सकट चौथ
ये साल की बड़ी चतुर्थी है. इस दिन तिल से बने मिष्ठान का भोग लगाया जाता है. मान्यता है इस दिन गणेश जी की पूजा करने वालों को सौभाग्य की प्राप्ति होती है
25 जनवरी 2025 – षटतिला एकादशी
षटतिला एकादशी के दिन तिल का 6 तरीके से प्रयोग किया जाता है. तिल का उबटन लगाना, पानी में तिल डालकर स्नान, तिल से तर्पण, तिल के बने मिष्ठान का भोग, तिल से हवन, तिल का दान
27 जनवरी 2025 – मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
29 जनवरी 2025 – माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या
मौनी अमावस्या में पर महाकुंभ का शाही स्नान किया जाएगा. इस दिन किए गए स्नान-दान से पुण्य प्राप्त होता है.
30 जनवरी 2025 – माघ गुप्त नवरात्रि शुरू
माघ गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा होती है. ये तांत्रिकों के लिए महत्वपूर्ण होती है.
Mahakumbh 2025: हरिद्वार में कितने साल बाद कुंभ मेला लगता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.