सांसद राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के जिला जज न्यायालय में सांसद राहुल गांधी और इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। राहुल गांधी ने सरकार बनने पर आर्थिक सर्वेक्षण कराने की बात कही थी, वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने फलस्तीन के जयकारे लगाए थे। इनके खिलाफ दो अधिवक्ताओं ने जिला जज न्यायालय में अलग-अलग याचिका दायर की थीं। अदालत ने अर्जियों को स्वीकार करते हुए दोनों ही मामलों में सुनवाई की तिथि सात जनवरी निर्धारित की थी।