नई दिल्ली. सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रोफेशल लाइफ से ज्यादा उनकी लव लाइफ चर्चा में रहती है. सलमान खान का नाम वैसे कई हसीनाओं से जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. कुछ समय पहले पिता सलीम खान ने बताया था कि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की. उनका कहना है कि सलमान गर्लफ्रेंड में अपनी मां की खूबियां ढूंढते हैं.
कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा, ‘सलमान का पता नहीं क्या है. सलमान की एक तो इस वजह से भी शादी होती है कि थोड़ा सा कॉन्ट्राडिक्शन है उसकी सोच में. सलमान का लगाव या मोहब्बत… वो उसकी ओर आकर्षित होते हैं, जिसके साथ काम करते हैं. ये लोग बहुत ही एक्साइटिंग और गुड लुकिंग होते हैं. काम करते-करते बातचीत होती है और करीब आ जाते हैं, क्योंकि वो एक करीबी माहौल में रहते हैं. तो 90 पर्सेंट वो फिल्म की हीरोइन ही होती है.’
Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit