Prashant Kishor News: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आने के बाद आमरण अनशन पर बैठने वाले प्रशांत किशोर के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. गांधी मैदान से 6 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस स्वास्थ्य जांच के लिए फतुहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी लेकिन उन्होंने खुद ही जांच कराने से मना कर दिया था. पीके ने बीपी तक की जांच नहीं कराई. इस पूरे मामले में एबीपी बिहार से बातचीत में बुधवार (08 जनवरी) को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर पवन कुमार ने बड़ी जानकारी दी है.
डॉक्टर पवन कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को अस्पताल लाया गया था और लगभग आधे घंटे से ज्यादा देर तक वे यहां रहे. उन्होंने किसी प्रकार की जांच से असहमति जताई थी. इतना तक कि बीपी की जांच भी नहीं हो पाई. पवन कुमार ने कहा, “हम लोगों ने उनकी बीपी जांच करने की कोशिश की तो वह इनकार कर गए. इसके लिए उन्होंने लिखित में भी दिया है कि मैं यहां जांच नहीं करवाना चाहता हूं.”
अभी प्रशांत किशोर पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इस पर डॉक्टर पवन कुमार ने कहा कि अभी उनकी स्थिति कैसे बिगड़ गई है यह कहना मुश्किल है, लेकिन उस दिन जब वे आए थे तो ठीक स्थिति में दिख रहे थे. उन्होंने उस दिन इतना जरूर कहा था कि ठंड ज्यादा लग रही है. कारण क्या था वह जांच के बाद ही पता चलता, लेकिन उन्होंने जांच कराई नहीं. हम लोग जबरदस्ती चेकअप नहीं कर सकते हैं. इसकी रिपोर्ट हमने जिला प्रशासन को दी थी.
प्रशांत किशोर ने क्या कहा था?
बता दें कि गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को पुलिस पहले एम्स लेकर गई थी. प्रशांत किशोर जब जमानत के बाद आए तो उन्होंने मीडिया से कहा था कि उन्हें एम्स के डॉक्टरों ने इसलिए भर्ती नहीं किया क्योंकि पुलिस के पास कागज नहीं था. पुलिस एम्स से निकालकर ले गई और पांच घंटे एंबुलेंस में घुमाती रही. कोई तैयार नहीं हुआ कि फर्जी तरीके से कागज बनाए. फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को उन्होंने सलाम करते हुए यह कहा था कि पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्होंने (फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं किया.
पटना जिला प्रशासन ने क्या कहा?
उधर पटना जिला प्रशासन की ओर से भी इस मसले पर बयान जारी किया गया है. कहा गया है कि फतुहा स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशांत किशोर की असहमति को रिकॉर्ड किया गया था. डॉक्टर पर फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट देने या गलत जांच प्रतिवेदन देने के लिए दबाव बनाने का प्रश्न ही नहीं है क्योंकि कोर्ट में पेशी के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है. मात्र स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट की जरूरत होती है जिसमें आरोपी स्वस्थ भी हो सकता है अथवा अस्वस्थ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने साइन किया 25 हजार वाला बॉन्ड तब मिली बेल, रिहाई पर बड़ा खुलासा