{“_id”:”677f6764f306caf94a0b0ed6″,”slug”:”fake-currency-found-in-iron-trunk-of-car-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एसटीएफ की कार्रवाई: कार में बनी लोहे की ट्रंक से मिली डेढ़ लाख की जाली करेंसी, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रतीकात्मक फोटो – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा की एसटीएफ फील्ड इकाई ने सादाबाद बस स्टैंड से कार में बनी लोहे की ट्रंक से डेढ़ लाख की जाली करेंसी बदामद की है। मामले में पकड़े गए चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी जनता को छह महीने में निवेश राशि का डबल कर देने का प्रलोभन देते थे। डबल पैसा मांगने पर आरोपी अपने आपको एसटीएफ का बताकर लोगों को धमका देते थे।
Trending Videos
एसटीएफ आगरा के निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा ने सादाबाद कोतवाली में देवेंद्र कुमार, दीपक पुत्रगण रामजस निवासी कूपा गली गौतम नगर सादाबाद, मनीष पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी अरदासी बरहन आगरा तथा अर्जुन गौतम पुत्र मुन्नालाल निवासी कूपा गली गौतम नगर सादाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनके पास से 150000 रुपये की जाली करेंसी, 200000 रुपये नकद, एक कार, एक लोहे का ट्रंक व एक पीली धातु की सांकरनुमा चैन वजनी करीब 99 ग्राम बरामदगी हुई है।
निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित अनिल कुमार नायक पुत्र राम नरायन नायक निवासी खुटौना बाजार थाना खुटौना जिला मधूबनी बिहार व राम उदगार पासवान पुत्र दुलार चन्द पासवान निवासी गाँव सीधाप परसारी थाना भदनिया जिला मधुबनी बिहार ने मोबाइल के जरिए मानेष शर्मा से देवेन्द्र कुमार उर्फ नहना गौतम, देवेश कुमार उर्फ दीपू व अर्जुन से संपर्क हुआ। जिन्होंने बताया कि हमारे क्षेत्र में आलू का व्यापार होता है, तुम लोग जितना पैसा निवेश करोगे, उसका छह महीने में डबल कर के दे देंगे।
लालच में आकर पीड़ितों ने करीब 7-8 महीने पहले 175000 रुपये व 3 महीने पहले 100000 रुपये लगा दिया। 6 जनवरी 2025 को 200000 रुपये देने के लिए गए। जब पीड़ितों ने अपना डबल पैसा मांगा तो आरोपियों ने पीड़ितों से पैसा ले लिया और कहने लगे कि हम लोग एसटीएफ वाले हैं, हम लोगों से पैसा ले पाओगे क्या। एसटीएफ आगरा ने नामजदों को दबिश देकर बस स्टैंड के निकट से कार सहित पकड़ लिया। कार में लोहे की ट्रंक बनी हुई थी। ट्रंक में डेढ़ लाख रुपये की जाली करेंसी मिली है।