लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शहर की यातायात व्यवस्था सुगम व सुदृण बनाने के मद्देनजर आज अचानक डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम चौराहा, अटल चौराहा (जानकीपुरम), इंजीनियरिंग कालेज चौराहा व अटल चौक (हजरतगंज) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्माणधीन चौराहों के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण हटाकर व चौराहे के आयरलैंड में ग्रीनरी करते हुए ब्लैक टॉप की बढ़ोतरी कराया जाए। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुचारू रूप से चलता रहे, उन्होंने चौराहे पर लगे अवैध एलईडी/होल्डिंग बैनर को तत्काल हटाये जाने के भी निर्देश दिया।
इसके पश्चात मंडलायुक्त ने बताया कि डालीगंज चौराहा, आईटी चौराहा, लोकबंधु चौराहा, हनीमैन चौराहा, समता मूलक व 1090 चौराहे के सुदृणीकरण एवं ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिये एलडीए द्वारा टेंडर कराया जा चुका है। उन्होंने उक्त चौराहे का कार्य बिना किसी विलंब के तत्काल सिविल कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एलडीए उपाध्यक्ष श्री प्रथमेश कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।