<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News: </strong>राजस्थान के जालौर जिले की सायला पुलिस और जिला स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंबल के टुकड़ों और प्लास्टिक के कट्टो की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. इसमें पुलिस ने 500 कार्टन अवैध शराब को बरामद कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार भारतमाला सड़क से शराब तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में DST डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम सांचौर और सायला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त किया. डीएसटी टीम सांचौर के द्वारा प्रभारी ने सायला थानाधिकारी को सूचना दी कि एक संदिग्ध आईसर ट्रक, जिसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब है, भारतमाला सड़क से उतरकर सिणधरी की ओर जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस को देख चालक ने की भागने की कोशिश </strong><br />सूचना पर सायला पुलिस ने जीवाणा अस्थाई पुलिस चौकी और सिराणा टोल नाके पर नाकाबंदी की. पुलिस के अनुसार रात में सायला की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया. चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में चालक ने अपना नाम कोहलाराम पुत्र निम्बाराम, उम्र 25 वर्ष, निवासी रंगाला, थाना बागोडा, जिला जालोर बताया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लाइसेंस या परमिट दिखाने में रहा असमर्थ </strong><br />तलाशी के दौरान ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में भरे कंबल के टुकड़ों के नीचे 500 कार्टन पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पाई गई. जिसपर उक्त चालक को शराब ले जाने के लाइसेंस या परमिट के बारे में पूछा गया, लेकिन वह दिखाने में असमर्थ रहा. इसके बाद पुलिस ने ट्रक और अवैध शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पूछताछ है जारी </strong><br />पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं अवैध शराब की खरीद फरोख्त और अन्य आरोपियों के संबंध में कड़ी पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक बरामद हुई अवैध शराब और ट्रक की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है. एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में पुलिस मामले की जांच कर रही है. अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है. फिलहाल आरोपी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Rajasthan: ‘कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उसे छोड़ेंगे नहीं’, जयपुर में CM भजनलाल शर्मा ने किसे दी चेतावनी?" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-cm-bhajan-lal-sharma-attacked-opposition-said-we-will-not-spare-those-who-crush-youth-dreams-2861651" target="_self">Rajasthan: ‘कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उसे छोड़ेंगे नहीं’, जयपुर में CM भजनलाल शर्मा ने किसे दी चेतावनी?</a></strong></p>
Source link