Ajith Kumar Unique Love Life: अजित कुमार को फैंस प्यार से ‘थाला’ बुलाते हैं. वे साउथ सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. उनका करियर जितना शानदार है, निजी जिंदगी उतनी सरल नहीं रही. उन्होंने एक्ट्रेस शालिनी से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं. हालांकि, ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि वे शालिनी से मिलने से पहले हीरा राजागोपाल के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में थे. अजित कुमार ने उन्हें ‘ड्रग एडिक्ट’ बताया था और उनके साथ रिश्ता टूटने की वजह बताई थी.
Source link