Last Updated:
Soham Shah Transformation: हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ से मशहूर हुए एक्टर सोहम शाह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्टर की अगली फिल्म ‘क्रेजी’ के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसमें उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं.
हाइलाइट्स
- सोहम शाह की फिल्म ‘क्रेजी’ के सेट से तस्वीरें लीक.
- ‘क्रेजी’ में सोहम शाह का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस उत्साहित.
- सोहम शाह ‘तुम्बाड 2’ में भी आएंगे नजर.
नई दिल्ली: सोहम शाह ‘तुम्बाड’ में अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर छा गए थे. एक्टर की हॉरर फिल्म ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. वे अब अपनी अगली फिल्म ‘क्रेजी’ के चलते सुर्खियों में हैं, जिसके सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं. फोटो में सोहम शाह का ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है. सोहम के फैंस उनकी अगली फिल्म क्रेजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में खासा उत्साह है. क्रेजी के सेट से सोहम शाह की कुछ नई तस्वीरें सामने आईं, जिसने उनके फैंस के बीच हलचल मचा दी.
तस्वीरों में सोहम ग्रे फॉर्मल पैंटसूट और सफेद शर्ट में बेहद आकर्षक लग रहे हैं. उनके इस लुक को ब्लैक ग्लासेज और रग्ड दाढ़ी ने और भी शानदार बना दिया है. उनकी यह नई स्टाइलिश और सजीली झलक दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. सोहम शाह अपनी टैलेंट और किरदारों में गहराई लाने की काबिलियत के लिए पहचाने गए. सोहम शाह का यह ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म क्रेजी के प्रति उम्मीदें और बढ़ा रहा है.
(फोटो साभार: Instagram@viralbhayani)
‘तुम्बाड 2’ में भी नजर आएंगे सोहम शाह
सोहम शाह के अगले प्रोजेक्ट में ‘तुम्बाड 2’ भी शामिल है, जो इस मशहूर गाथा को आगे ले जाएगी. एक्टर की फिल्म ‘तुम्बाड’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और इसके दोबारा रिलीज पर भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली. ‘क्रेजी’ उनकी प्रोडक्शन कंपनी सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म के मोशन पोस्टर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है. फैंस अब सोहम शाह की इस नई फिल्म में क्या खास देखने को मिलेगा, इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
January 15, 2025, 21:34 IST