सिंगरौली/सोनभद्र। गुरुवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), एनसीएल ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत नि:शुल्क मोतियाबिंद नेत्र शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान डॉ.श्री देवी दास (विभागाध्यक्ष) नेत्र विभाग, एनएससी एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित मरीजों का नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया।
इस अवसर पर सीएमएस, एनसीएल डॉ. विवेक खरे उपस्थित रहे एवं उन्होनें इस सफलता के लिए एनएससी टीम को बधाई दी एवं एनसीएल की स्थानीय क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया।
सीएसआर के तहत आयोजित इस शिविर में 100 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। एनएससी एनसीएल द्वारा आयोजित इस पहल से मोतियाबिंद से ग्रस्त लोगों के जीवन को एक नई दिशा मिलेगी। साथ ही उनकी दृष्टि में सुधार होने से वह अपने दैनिक जीवन की विभिन्न गतिविधियों को करने में सक्षम होंगे।
गौरतलब है कि एनएससी, एनसीएल द्वारा सिंगरौली परिक्षेत्र में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।