चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में इस वर्ष जून में बनकर तैयार हो रहे चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर के नामकरण को लेकर भाजपा जनप्रतिनिधियों में पत्र युद्ध शुरू हो गया है। सांसद रमेश अवस्थी ने व्यापारियों की मांग पर इस कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व सांसद स्व. श्याम बिहारी मिश्र के नाम पर रखने का एक पत्र नगर आयुक्त को 24 दिसंबर को लिखा था।
नगर निगम के सूत्रों से पता चला है कि महापौर ने सांसद को पत्र भेजकर इस कन्वेंशन सेंटर का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज के नाम पर रखने की बात कही है। दरअसल, 22 दिसंबर को उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा और जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने सांसद रमेश अवस्थी को पत्र सौंपा था।