Last Updated:
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय ने राजनीति में कदम रखने के बाद अब मोर्चा शुरू कर दिया है. वह 20 जनवरी को एक विरोध प्रदर्शन को लीड करेंगे. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से उन्हें परमिशन भी मिल गई है.
मुंबई. साउथ सुपरस्टार और ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ (टीवीके) के प्रमुख थलापति विजय 20 जनवरी को प्रस्तावित परंदुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के खिलाफ इगनपुरम गांव में विरोध प्रदर्शन को लीड करेंगे. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट चेन्नई का दूसरा एयरपोर्ट होगा. विजय ने प्रशासन से कांचीपुरम जिले के इगनपुरम गांव का दौरा करने की परमिशन मांगी है. विजय का उद्देश्य लगभग 20 गांवों के उन लोगों के आंदोलन को सामने लाने का है, जो साल 2022 से इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे हैं.
थलापति विजय ने प्रशासन से 19 या 20 जनवरी को बैठक आयोजित करने की परमिशन मांगी थी, जिस पर कांचीपुरम पुलिस ने उन्हें 20 जनवरी को बैठक की परमिशन दी. टीवीके के कार्यकार्यतओं ने विरोध समिति के नेताओं के साथ बातचीत करके कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है. पोंगल के दिन, टीवीके के दो कार्यकर्ता इगनपुरम गए और सभा के लिए पांच एकड़ जमीन को सिलेक्ट किया है.
टीवीके महासचिव एन आनंद ने इगनपुरम गांव में अंबेडकर प्रतिमा के पास खाली पड़ी जमीन का मुआयना किया, जहां विजय उपस्थित लोगों को संबोधित कर सकते हैं. बता दें, अगस्त 2022 में केंद्र सरकार ने परंदुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए परंदुर को साइट के रूप में घोषित किया है, जिसे लेकर वहां के निवासियों ने खेती योग्य जमीन के नुकसान और पर्यावरण के लिए इसे सही नहीं बताते हुए विरोध जताया.
सरकार की इस परियोजना को साल 2028 तक पूरा करने की प्लानिंग है. एयरपोर्ट के लिए 20 गांवों में करीब 5,746 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. एयरपोर्ट के बनने से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गांव में इगनपुरम का नाम शामिल है. गांव के निवासियों का कहना है कि इस परियोजना से उपजाऊ खेत और पर्यावरण दोनों को नुकसान होगा, जिससे उनकी आजीविका के साथ ही स्थानीय इकोसिस्टम को भी खतरा है.
लंबे समय से विरोध कर रहे ग्रामीणों ने 10 जनवरी को विरोध प्रदर्शन का 900वां दिन पूरा किया. ग्रामीणों ने परियोजना को रद्द करने की मांग के साथ ग्राम सभा की बैठकों, चुनावों का भी बहिष्कार किया है. पुलिस ने विरोध कर रहे गांवों में बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए हैं और वाहनों की भी जांच कर रही है.
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 16:13 IST