Last Updated:
Elvish Yadav Supports Rajat Dalal: ‘बिग बॉस 18’ के घर में दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा, जहां हस्तियां अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स का सपोर्ट करेंगी. प्रोमो में एल्विश यादव, रजत दलाल को सपोर्ट देते हुए विवादों पर करारा जवाब देते नजर आए. शो का…और पढ़ें
नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग एपिसोड में घर के अंदर का नजारा बेहद ही खास होने वाला है. टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ ने लोगों का रोमांच बढ़ाने के लिए एक बार फिर घर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का ऐलान किया है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस शो के इतिहास में पहली बार होगी, जहां बाहर की फेमस हस्तियां कंटेस्टेंट्स का सपोर्ट करती नजर आएंगी.
हाल ही में शो में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में घरवालों ने मीडिया के तीखे सवालों का सामना किया था. अब नई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सितारे अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स का बचाव करते दिखाई देंगे और अपने दोस्त को सपोर्ट करेंगे. लेटेस्ट प्रोमो में मीडिया रजत के सपोर्टर एल्विश यादव से सवाल करती है. दोनों के सवाल जवाब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और जगह-जगह बस एल्विश-रजत चल रहा है.
एल्विश यादव ने रजत दलाल के लिए रखी अपनी बात
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने हाल ही में एक प्रोमो में रजत दलाल को सपोर्ट करते हुए अपने जवाब से सबको हैरान कर दिया. जब उनसे मीडिया ने कहा कि इतने दिन से रजत यहां है लेकिन उका एग्रेशन गुस्सा, पाड़ दूंगा- फाड़ दूंगा वैसा ही है. क्या आपको लगता है कि आपको रजत दलाल को सपोर्ट करना चाहिए, तो एल्विश ने साफ-साफ कहा, ‘ये एक रियलिटी शो है, यहां कोई फिक्शन नहीं चलता, एग्रेशन सब में होता है . यहां जो जैसा हैं, वैसा दिखाएगा. मैं अपने दोस्त को सपोर्ट करता हूं, आप लोगों के ओपिनियन से मेरी दोस्ती में कोई चेंज नहीं आने वाला है. मेरा दोस्त है मैं सपोर्ट करने आया हूं डंके की चोट पे. मेरी दोस्ती किसी की राय से नहीं बदलती.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एल्विश से ये भी पूछा गया कि वो रजत के लिए फैन मीटअप और रैलियां क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे फॉलोअर्स मेरी मेहनत का नतीजा हैं. अगर मैं अपने दोस्त के लिए कुछ कर सकता हूं, तो करता रहूंगा. दूसरों के पास भी मौका है, वो भी कर सकते हैं.’ एल्विश का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस उनकी दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं. लोगों के लिए रजत दलाल पोटेंशियल विनर के रूप में देखे जा रहे हैं.