व्हाइट हाउस, अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास
– फोटो : X / @AIRNewsHindi
अमेरिका में भीषण ठंड व बर्फबारी के मद्देनजर 40 वर्षों में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह को खुले स्थान के बजाय कैपिटल रोटुंडा में बंद जगह पर कराने का फैसला लिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी समिति ने बताया कि ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्थानीय समयानुसार शनिवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे। इस समारोह में भारत से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर समेत कई विदेशी मेहमान शामिल होंगे। फिल्म, मनोरंजन और संगीत जगत के सितारों की महफिल भी सजेगी।
Trending Videos
2 of 9
जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप
– फोटो : एएनआई
व्हाइट हाउस में जो बाइडन के साथ चाय पीएंगे ट्रंप
शपथ ग्रहण समारोह की पूर्व संध्या पर, ट्रंप अर्लिंग्टन नेशलन सेमेट्री पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह वाशिंगटन में कैपिटल वन एरिना में एक रैली में भाग लेंगे। रैली के बाद एक निजी रात्रिभोज होगा। शपथ ग्रहण समारोह के दिन, ट्रंप सेंट जॉन एपिस्कोपल चर्च में पारंपरिक रूप से प्रार्थना करेंगे। इसके बाद वह व्हाइट हाउस में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के साथ चाय पीएंगे।
बता दें कि आर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री अमेरिका का सबसे बड़ा कब्रिस्तान है। 639 एकड़ में फैले इस कब्रिस्तान में चार लाख से अधिक लोगों को दफनाया गया है। 1864 में अमेरिकी गृह युद्ध के दौरान इसकी स्थापना हुई थी। इसका प्रबंधन अमेरिका सेना करती है।
3 of 9
कैपिटल रोटुंडा के अंदर की तस्वीर, जहां शपथ ग्रहण समारोह होगा
– फोटो : एएनआई
शपथ ग्रहण समारोह की जगह में बदलाव
अमेरिका में आर्कटिक तूफान जारी है। हालिया मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को वाशिंगटन डीसी में तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। खराब मौसम के कारण ट्रंप का शपथ ग्रहण कैपिटल रोटुंडा में आयोजित होगा। इससे पहले 20 जनवरी, 1985 को रोनाल्ड रीगन ने बंद जगह में शपथ ली थी। तब वाशिंगटन का तापमान माइनस 14 डिग्री पहुंच गया था। समारोह से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि हर बार शपथ ग्रहण समारोह के समय प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थिति में एक विकल्प के तौर पर कैपिटल रोटुंडा को तैयार रखा जाता है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण में लाखों लोगों को कैसे समायोजित किया जाएगा। रोटुंडा में केवल 600 लोगों के बैठने का बंदोबस्त है, जबकि खबरों के मुताबिक करीब 2.50 लाख से अधिक लोगों ने 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का टिकट लिया है।
4 of 9
अमेरिका में बर्फबारी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : एएनआई
ट्रंप की अपील- गर्म कपड़े पहनें
शपथ ग्रहण समारोह बंद जगह में आयोजित किए जाने के फैसले की जानकारी खुद ट्रंप ने साझा की। उन्होंने कहा, वाशिंगटन में तापमान रिकॉर्ड निचले स्तर पर जा सकता है। मैं लोगों को बीमार होते नहीं देखना चाहता। यह कानून प्रवर्तन व समारोह में लगे हजारों कर्मचारियों के लिए खतरनाक होगा, जो समारोह के दिन घंटों तक बाहर रहते। आप समारोह में आ रहे हों तो कृपया गर्म कपड़े पहनें।
5 of 9
कैपिटल रोटुंडा का गुंबद
– फोटो : एएनआई
क्यों खास है रोटुंडा
बता दें कि रोटुंडा यूएस कैपिटल के केंद्र में स्थित एक बड़ा, गुंबददार, गोलाकार कमरा है। जगह में बदलाव के बाद ट्रंप ने समर्थकों को आश्वस्त किया कि शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक और यादगार रहेगा। कड़ाके की ठंड के बावजूद राष्ट्रपति परेड और अन्य गतिविधियां योजना के अनुसार ही होंगी। कैपिटल वन एरिना में लाइव व्यूइंग भी शामिल है। कैपिटल रोटुंडा में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और मेहमानों के लिए खास इंतजाम होंगे। ट्रंप ने 40 साल बाद बदली गई जगह के बारे में कहा, सभी के लिए और विशेष रूप से बड़ी संख्या में टीवी दर्शकों के लिए 20 जनवरी का समारोह बहुत ही सुंदर अनुभव होगा!