मंडुवाडीह चाैराहे से हटाया जा रहा मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लहरतारा-बीएचयू फोरलेन की जद में आ रहे मंडुवाडीह चौराहे के पास से शनिवार की आधी रात के बाद मंदिर हटा दिया। चार थानों की पुलिस, एक कंपनी पीएसी, तीन सीओ और एडीसीपी की मौजूदगी में मंदिर हटाने का काम चला। इस मंदिर को हटाने की प्रक्रिया आठ महीने से चल रही थी। 12 मीटिंग भी हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी।