सांस्कृतिक समागम मंच का उद्घाटन करते अनुराग श्रीवास्तव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकुंभ क्षेत्र सेक्टर-7 में जल जीवन मिशन द्वारा स्थापित स्वच्छ सुजल गांव प्रदर्शनी में प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित के लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग मंच प्रदान करेगा। रविवार को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने स्वच्छ सुजल गांव में स्थापित सांस्कृतिक समागम मंच का उद्घाटन किया। इस मंच के जरिए प्रदर्शनी देखने आने वाले तीर्थयात्रियों में अगर कोई अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहता है, तो उसे मंच पर मौका दिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव द्वारा उद्घाटन के बाद प्रदर्शनी में आई कई युवा प्रतिभाओं ने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने स्वच्छ सुजल गांव की प्रदर्शनी के अलग-अलग स्टॉलों का निरीक्षण किया।