Last Updated:
बॉलीवुड का वो एक्टर, जिसे दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में कई साल लग गए. विलेन के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाला ये एक्टर जब पर्दे पर हीरो के रोल में उतरा तो, ऐसी छाप छोड़ी कि उनके गुजर जाने के बाद भी ऑडियं…और पढ़ें
नई दिल्ली. वो कहते हैं ना कि अगर शिद्दत से किसी चीज को चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की साजिश में जुट जाती हैं. बॉलीवुड के एक नामी एक्टर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ एक्टिंग से प्यार किया. इस प्यार की खातिर एक्टर को काफी कुछ कुर्बान भी करना पड़ा तो वो कभी पीछे नहीं हटे. फिल्मों में नाम कमाने का सपना लिए जब वो मुंबई आए तो रोजमर्रा की जद्दोजहद में ऐसे उलझे कि दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो गया था. फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने के सफर में कई मुश्किलें आईं, लेकिन उन्होंने अपने सपनों के पीछे भागना नहीं छोड़ा.
दिवंगत एक्टर इरफान खान आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन अपने किरदारों से वो दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे. 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन वो अपने पीछे कभी न भुलाए जाने वाली विरासत छोड़ गए हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ने के बाद इरफान खान आंखों में एक्टर बनने का सपना लिए सपनों की नगरी मुंबई पहंचे थे.
पैसों के लिए नहीं पैशन के लिए करते थे फिल्में
फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ से बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने वाले इरफान खान ने अपने शुरुआती दिनों में गुजारा करने के लिए बतौर एसी मेकैनिक भी काम किया था. वो फिल्मों के ऑडिशन देने के साथ ही लोगों के घरों में एसी भी ठीक किया करते थे. ‘पान सिंह तोमर’ की सफलता के बाद दिए इंटरव्यू में इरफान खान ने कहा था कि वो कभी भी सिर्फ पैसों के लिए फिल्में नहीं करना चाहते हैं.
इस बारे में बात करते हुए दिवंगत एक्टर ने कहा था, ‘मैं जल्दबाजी में कोई फिल्म साइन नहीं करना चाहता हूं. मैं पैसों के लिए फिल्में नहीं करना चाहता हूं. जब आप सिर्फ पैसों के लिए कोई फिल्म करते हो, तो पैसे आते वक्त तो काफी अच्छा लगता है. लेकिन वो सफर काफी कष्टदाई होता है. मैं भले ही कम पैसे कमा लूंगा, लेकिन ऐसी फिल्में नहीं करूंगा जिसमें मैं सेट पर हमेशा चिढ़चिढ़ा रहूं’.
नाम किया था नेशनल अवॉर्ड
इरफान खान को ‘मकबूल’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘लंच बॉक्स’, पिकू’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक्टर को ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. ‘हिंदी मीडियम’, ‘कारवां’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने सिंपल किरदारों से दर्शकों का दिल जीता था.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 21, 2025, 12:01 IST