Alum Mouthwash Benefits : क्या आप जानते हैं कि फिटकरी का इस्तेमाल सेहत और खूबसूरती के लिए भी होता है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन-बालों के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसे रोजाना स्किन पर लगाने से चेहरे की चमक-दमक बढ़ जाती है. इसके साथ ही चेहरे की झुर्रियां भी गायब हो जाती हैं. फिटकरी (Alum Benefits) में एस्ट्रिंजेंट और हेमोस्टेटिक गुण घाव को भरने में भी हेल्प करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं फिटकरी के पानी से मुंह धोने के फायदे…
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
फिटकरी के पानी से मुंह धोने के फायदे
1. मुंहासों से छुटकारा
मुंहासों (Acne) से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी (Alum) का इस्तेमाल कर सकते हैं. फिटकरी के पानी से मुंह धोने से यह एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है और स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है. इससे चेहरे के ओपन पोर्स भी कम होते हैं.
2. बैक्टीरिया का सफाया
फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया का सफाया करने का काम करते हैं. शेविंग के बाद इसे चेहरे पर लगाने से इंफेक्शन नहीं होता है. शेविंग करते समय कटने पर खून को बंद कर सकते हैं. यह चेहरे को सॉफ्ट बनाता है.
3. दाग-धब्बे दूर होते हैं
फिटकरी के पानी से त्वचा धोने से दाग-धब्बों से छउटकारा मिलता है और त्वचा में चमक आती है. पानी में थोड़ी सी फिटकरी डालकर घुल जाने तक मिलाना है. उसके बाद त्वचा को धो लेना है. आप चाहें तो नहाने वाले पानी में भी फिटकरी डालकर यूज कर सकते हैं.
4. स्किन होगी टाइट
त्वचा ढीली या लटकने लगी है तो फिटकिरी के पानी से मुंह धोना कमाल कर सकता है. इससे स्किन टाइट करने में मदद मिलती है. गुलाब जल के साथ फिटकरी का पाउडर डालकर कुछ देर छोड़ दें फिर मुंह धो लें. दो-तीन हफ्तों में ही असर दिख सकता है.
5. चेहरे पर अनचाहे बालों से छुटकारा
चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल परेशान कर रहे हैं तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आधा चम्मच फिटकरी लेकर उसमें गुलाब जल मिला लें और फिर चेहरे पर उन हिस्सों पर लगाएं, जहां बाल ज्यादा हैं. इसे 20 मिनट तक के लिए छोड़दें. फिर गुलाब जल से चेहरे को धो लें. इसके बाद मॉइस्चराइजर लगा लें. इससे बाल धीरे-धीरे कम हो जाएंगे.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )