Last Updated:
Unforgettable Movie: मुमताज बॉलीवुड इडंस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक रही हैं. वैसे उन्होंने अपने करियर में कई हीरो के साथ काम किया था, लेकिन एक स्टार ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. हालांकि, फिल्म को …और पढ़ें
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मुमताज ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी शानदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि खूबसूरती के भी लोग दीवाने रहे हैं. वैसे मुमताज पर फैंस ही नहीं, बल्कि कई बड़े सितारे भी अपनी जान छिड़कते थे. लेकिन शशि कपूर ने उनके साथ काम करने साफ-साफ मना कर दिया था. मुमताज का नाम सुनते ही उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. यह किस्सा है 55 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘सच्चा झूठा’ का.
मुमताज की फिल्म ‘सच्चा झूठा’ साल 1970 में रिलीज हुई थी. इसमें राजेश खन्ना हीरो थे. उन्होंने डबल रोल निभाया था. फिल्म के हीरो भी वही थे और विलेन का किरदार भी उन्हीं को मिला था. ‘सच्चा झूठा’ में राजेश खन्ना और मुमताज की केमिस्ट्री छा गई थी. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि यह फिल्म सबसे पहले शशि कपूर को ऑफर हुई थी और उन्होंने मना कर दिया था.
शशि कपूर नें क्यों ठुकराई दी थी फिल्म?
आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सच्चा झूठा’ राजेश खन्ना से पहले शशि कपूर को मिली थी. मगर उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था. उस दौरान मुमताज बी-ग्रेड स्टंट फिल्मों में काम कर रही थीं और फिल्मी दुनिया में उनका कोई बड़ा नाम नहीं था. यही वजह थी कि शशि कपूर ने ‘सच्चा झूठा’ फिल्म को एक झटके में रिजेक्ट कर दिया था.
साल 1970 की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी.
55 साल पहले फिल्म की मच गई थी धूम
इसके बाद ‘सच्चा झूठा’ फिल्म राजेश खन्ना को मिल गई और उन्होंने तुरंत अपनी हामी भर दी थी. फिर क्या था थिएटर्स से बॉक्स ऑफिस तक फिल्म की धूम मच गई थी. ऑडियंस को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई और इसका फायदा मुमताज के करियर को मिला. ‘सच्चा झूठा’ साल 1970 की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. राजेश खन्ना ने बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत लिया था. मालूम हो कि ‘सच्चा झूठा’ का डायरेक्शन मनमोहन देसाई ने किया था. फिल्म की कहानी उनकी पत्नी जीवनप्रभा देसाई ने लिखी थी.
January 21, 2025, 18:19 IST