Last Updated:
ऐश्वर्या राय ने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है. शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान और ऋतिक रौशन, जैसे कई स्टार्स के साथ काम किया है. लेकिन क्या आप वो किस्सा जानते ह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रिलीज होने के बाद फिल्म ने मचाया था बॉक्स ऑफिस पर धमाल.
- सुपरहिट सॉन्ग की शूटिंग पर भड़का था सुपरस्टार.
- कैसे नॉर्मल हुए एक्टर-डायरेक्टर के रिश्ते.
नई दिल्ली. ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी काम किया है. ऐश्वर्या ने एक मॉडल के तौर पर अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी और आज भी वह फिल्मों में अपना जलवा बिखेर रही हैं. ऐश्वर्या के करियर की शुरुआत भी अपने ससुर की तरह फ्लॉप फिल्म के साथ ही हुई थी. साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और फिर फिल्मी दुनिया में एंट्री मार दी. ऐश्वर्या ने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से एक्टिंग में कदम रखा था. उसी साल उन्होंने ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हालांकि ‘ताल’, ‘देवदास’,’हम दिल दे चुके सनम’, ‘गुरु’ और ‘पोंनियिन सेल्वन’ जैसी फिल्मों ने उनके करियर को नया मोड दिया.
ये किस्सा साल 18 जून 1999 को रिलीज हुई उस फिल्म का है, जिसको लोगों ने काफी प्यार दिया था. फिल्म को सिर्फ 16 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन इसने करीब 52 करोड़ रुपये का कारोबार कर मेकर्स की बल्ले-बल्ले कर दी थी. फिल्म ने कई नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते थे. इसके संगीत आज भी काफी पसंद किया जाता है.
सुपरहिट सॉन्ग की शूटिंग पर भड़के थे सलमान
ये किस्सा उस फिल्म का है, जिसके साथ ऐश्वर्या राय का सलमान खान के साथ अफेयर शुरू हुआ था. जी हां बात कर रहे हैं फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की. सलमान अपने प्यार के साथ-साथ गुस्से के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते हैं. फिल्म के डायरेक्ट संजय लीला भंसाली कर रहे थे और तभी सेट पर कुछ ऐसा हुआ जो भाईजान को अच्छा नहीं लगा और वो डायरेक्टर पर भड़क गए.
इस फ़िल्म के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अफ़ेयर शुरू हुआ था.
क्या देख सलमान को आया गुस्सा
इस किस्से को बयां फिल्म में ऐश्वर्या की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस स्मिता जयकर ने किया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग ‘आंखों की गुस्ताखियां माफ हों’ की शूटिंग चल रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन तभी शूटिंग के दौरान भंसाली साहब ऐश को डांस मूव्स समझा रहे थे. इस दौरान संजय ने ऐश्वर्या का हाथ पकड़ा तो वहां खड़े सलमान अचानक गुस्सा से लाल हो गए थे.
‘छुआ कैसे…आप उसे बिल्कुल छू नहीं सकते’
सलमान उनके पास पहुंचे और बोले, ‘संजय सर आपने उसे छुआ कैसे…आप उसे बिल्कुल छू नहीं सकते’. सलमान के ऐसा करने की वजह से सेट्स पर माहौल तनावभरा हो गया था. हालांकि ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं बना था. ऐश्वर्या के लिए सलमान का हद से ज्यादा प्रोटेक्टिव होना बाकी के लोगों के लिए मुश्किल भरा हो जाता था.
इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, राजस्थान, और बुडापेस्ट, हंगरी में हुई थी.
कुछ समय बाद फिर दोस्त बन गए थे संजय-सलमान
हालांकि, कुछ समय बाद में संजय और सलमान के रिश्ते नॉर्मल हो गए थे. डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था. कुछ वक्त पहले जब संजय की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई तो प्रीमियर के मौके पर सलमान खान भी पहुंचे थे.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 25, 2025, 09:38 IST