{“_id”:”6794ec8d53ba4a66fc0c58e0″,”slug”:”rampur-couple-car-collided-with-a-dumper-husband-died-a-bike-rider-died-in-gajraula-2025-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दो हादसे: रामपुर में दंपती की कार डंपर से टकराई… पति की मौत; गजरौला में वाहन की टक्कर से बाइक सवार की जान गई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मिलक में क्षतिग्रस्त कार – फोटो : संवाद
नैनीताल से लौट रहे बागपत निवासी दंपती की कार को तेज रफ्तार रेत भरे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक राकेश (35) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी वंदना गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Trending Videos
राकेश अपनी पत्नी के साथ नैनीताल घूमने गए थे और शुक्रवार देर रात कार से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मुरादाबाद बाजपुर मार्ग चौराहे पर पहुंची, मसवासी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। भिड़ंत के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। खनन चैक पोस्ट पर मौजूद पुलिस टीम ने दंपती को कार से बाहर निकाला।
हादसे में राकेश की मौत हो गई, जबकि वंदना घायल हो गईं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मानपुर तिराहे पर खड़ा कराया। सूचना पर राकेश के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद मृतक के घर में मातम पसरा है। कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता अमरसेन की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गजराैला में बाइक सवार की मौत
गजरौला हाईवे पर मोहम्मदाबाद गांव के सामने वाहन की टक्कर से बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गामड़ी पनियाला निवासी नौशाद पुत्र यामीन की मौत हो गई। हादसा शनिवार तड़के चार बजे फ्लाईओवर पर हुआ। नौशाद दिल्ली में राज मिस्त्री का काम करते थे और बाइक से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। ब्रजघाट चौकी इंचार्ज नीतेंद्र वशिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने नौशाद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।