Last Updated:
बिग बॉस 14 में एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे एजाज खान की जर्नी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही. शो में रहते हुए उन्होंने कई खुलासे किए. अब उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें लाइफ की सीख थी और बताया कि बचपन से ही …और पढ़ें
मुंबई. ‘बिग बॉस 14’ फेम एजाज खान अपनी आगामी फिल्म ‘धूम धाम’ की रिलीज को लेकर उत्सुक हैं. इस बीच, अभिनेता ने अपने बचपन के बारे में बात की. एजाज ने अपने पिता से मिले सबक को अनमोल बताया. जवान’, ‘तनु वेड्स मनु’ और वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेता एजाज खान ने बचपन में पिता से मिली सीख पर बात की और बताया कि उनका बचपन सुंदर था. हैदराबाद (1975) में जन्मे एजाज के मुताबिक, उनका जीवन सादगी और अनुशासन से भरपूर था.
अभिनेता ने स्कूली दिनों और बचपन के दोस्तों संग बिताए पलों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल हॉकी उन्हें बेहद पसंद था. बोले, “मेरा बचपन मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा था. स्कूल, ट्यूशन, दोस्त सब कुछ पास में थे.” एक्टर की मानें तो पिता ने उनके मूल्यों और नजरिए को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
एजाज ने कहा, “वे बहुत सख्त लेकिन खुले विचारों वाले थे. उन्होंने सुनिश्चित किया कि हमें इस्लाम की शिक्षा सही तरह से मिले. हमें इस्लाम की शिक्षा धर्म के रूप में नहीं बल्कि जीवन जीने के तरीके के रूप में मिली. उन्होंने कभी भी हम पर कुछ भी थोपा नहीं, बल्कि हमें सीखने के लिए प्रोत्साहित किया. उनकी दी शिक्षाएं आज के समय में मुझे गाइड करती हैं और उम्मीद है कि आने वाली पीढ़ियां भी इसका लाभ लेंगी.”