मेरठ के सुहेल गार्डन में दंपती और तीन बेटियों की हत्या करने के बाद नईम और सलमान ने अजमेर में पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लिया था। बाल रंग लिए और जिस तरह के कपड़े पहनते थे, उससे अलग तरह के कपड़े पहन लिए। आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिए ताकि पुलिस सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रेस न कर सके। 17 दिन पांच राज्यों तक पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ती रही। इसके बाद पुलिस को सफलता मिली और मुठभेड़ के बाद पूरी घटना का खुलासा किया।
दंपती समेत तीन बच्चों की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नईम और सलमान ने पुलिस से बचने के लिए अपनी वेशभूषा बदली। नोएडा के रास्ते पहले दिल्ली पहुंचे। यहां से अजमेर जाने के बाद छोटे बाल कराकर कलर लगाया और स्टाइल भी बदल लिया। आरोपी पहले कुर्ता और जींस पहनते थे। अजमेर जाकर आरोपी शर्ट और जींस पहनने लगे और ऊपर से जैकेट डाल लेते थे।
आरोपियों की घेराबंदी के लिए पुलिस की टीम पांच राज्य दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात और मुंबई में दबिश देती रही। अब मुखबिर की सटीक सूचना पर आरोपी नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि सलमान को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
नजराना की भूमिका की भी होगी जांच
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि इस मामले में नजराना नाजमद आरोपी है। नजराना और तसलीम की घटना में क्या भूमिका रही, इस मामले में सलमान से पूछताछ की जाएगी। अभी सलमान का उपचार चल रहा है। पूछताछ के बाद नजराना की भी जांच की जाएगी।
नईम ने की थी तीन शादी
एसएसपी ने बताया कि नईम ने तीन शादी की हैं। एक शादी दिल्ली, एक महाराष्ट्र और एक मेरठ में की थी। आरोपी अपना नाम बदल-बदलकर रहता था ताकि उसको पकड़ा न जा सके। दरअसल नईम के खिलाफ दिल्ली में हत्या और अन्य जगह भी कई मुकदमे कायम है। ऐसे में उसको कोई पकड़ न सके, इसलिए वह फर्जी आईडी भी नाम बदल बदलकर बनवा लेता था।