Agency:आईएएनएस
Last Updated:
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमले की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी मोहम्मद शहजाद ने शाहरुख खान के घर चोरी की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी के दस्तावेज बनाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू की है।
हाइलाइट्स
- मुंबई पुलिस सैफ अली खान हमले की जांच में जुटी,
- आरोपी ने शाहरुख खान के घर चोरी की कोशिश की थी,
- आरोपी को दस्तावेज बनवाने के लिए पैसों की जरूरत थी,
Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अटैक केस हर पल चौंका रहा है. सैफ अली खान के घर हमलावर कैसे घुसा, उसने सैफ पर हमला क्यों किया, इसकी मिस्ट्री अब भी बरकरार है. अब तक मुंबई पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने नहीं पाई है. इस बीच ऐसा खुलासा हुआ है, जिसका शाहरुख खान से कनेक्शन है. अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस बीच नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद ने बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ चोरी में नाकामयाब होने पर सैफ के घर घुसा था. आरोपी ने यह भी बताया कि भारतीय दस्तावेज बनवाने के लिए उसे रुपयों की जरूरत थी.
मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान के हमलावर आरोपी शहजाद ने एक और कबूलनामा किया है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अभिनेता शाहरुख खान के घर में भी चोरी की कोशिश की थी. हालांकि, वहां वह नाकामयाब रहा. इस वजह से उसने दूसरे घर में चोरी करने की योजना बनाई. आरोपी ने बताया कि उसे पैसों की आवश्यकता थी. उसे कुछ दस्तावेज बनवाने थे. इससे पहले खबर आई थी कि आरोपी ने शाहरुख खान के घर रेकी की थी.
दस्तावेज के लिए चाहिए थे पैसे
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उससे किसी ने भारतीय दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था और इस बदले उससे रुपयों की मांग की थी. आरोपी ने पुलिस के सामने बताया कि उसे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाने के लिए रुपये चाहिए थे, जिसके लिए उसने चोरी करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने बताया कि उस शख्स की तलाश की जा रही है, जिसने उसे दस्तावेज बनाकर देने का वादा किया था.
कैसे भारत आया हमलावर
इधर, मुंबई पुलिस की टीम जांच के लिए रविवार को पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है. सैफ अली खान मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शहजाद बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद कुछ दिनों तक कोलकाता में रह रहा था. मामले की तह तक जाने और आरोपी के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है.
हमलावर को किसने सिम दिए?
पुलिस खुकुमोनी जहांगीर शेख नाम के शख्स की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, जहांगीर शेख ने ही सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को सिम कार्ड दिया था. मुंबई पुलिस को आरोपी के पास से जो सिम कार्ड बरामद हुआ था, वो खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर है. दरअसल, 16 जनवरी को हमलावर रात में सैफ अली खान के घर घुसा था. उस रात ही उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था.
Mumbai,Maharashtra
January 26, 2025, 14:33 IST