{“_id”:”67a8454080b3e90b830d9f88″,”slug”:”llc-ten-10-the-craze-of-llc-ten-10-increased-teams-got-big-sponsors-know-who-is-associated-with-which-team-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LLC Ten 10: एलएलसीटेन 10 का क्रेज बढ़ा, टीमों को मिले बड़े प्रायोजक, जानें किस टीम से कौन जुड़ा”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
एलएलसी टेन 10 – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा आयोजित की जा रही एलएलसीटेन 10 लीग का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे क्रिकेट प्रेमियों और कॉरपोरेट जगत की दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है। लीग की 12 टीमों को अब तक मिनाटीवर्स, पैसालो, ज्ञान टीसीएस मिल्क, लाहौरी जीरा, घड़ी, नमस्ते इंडिया, रेडियो मिर्ची, हिताची, कजारिया, शारदा यूनिवर्सिटी (ऑनलाइन) जैसे प्रायोजक मिल चुके हैं। बड़े ब्रांड्स के लगातार लीग से जुड़ने के कारण न सिर्फ टीमों को मजबूती मिल रही है, बल्कि खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ रहा है।
Trending Videos
शनिवार को मिनाटीवर्स के निदेशक कपिल देव ने कहा कि क्रिकेट और कॉरपोरेट जगत का संगम एलएलसीटेन 10 को नई उंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करेगा। युवाओं को अपने खेल कौशल को निखारने का मौका मिलेगा। मिनाटीवर्स इस टूर्नामेंट में वेंकटेश्वरा लायंस से जुड़कर एक नया अनुभव ले रहा है। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए मैं यही कहना चाहूंगा कि यह टूर्नामेंट सभी के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।
एलएलसीटेन 10 का रोमांच चरम पर
13 से 22 फरवरी 2025 तक लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी टीमें अपने मेंटर्स और खिलाड़ियों के साथ अंतिम चरण की तैयारियों में जुटी हैं। मैदान से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक इस लीग की चर्चा जोरों पर है। क्रिकेट प्रेमी इस शानदार टूर्नामेंट का रोमांच प्रसार भारती स्पोर्ट्स चैनल वेव्स लाइव पर देख सकेंगे।