अनुराग ठाकुर ने लगाए केजरीवाल पर आरोप।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केजरीवाल पर अपनी ही पार्टी के संस्थापकों को निपटाने का गंभीर आरोप लगाया। अनुराग ने कहा कि इस चुनाव के जरिए भी केजरीवाल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना समेत कई प्रमुख नेताओं को हराने तानाबाना बुना था, लेकिन वह फेल साबित हुए हैं और दूसरों को निपटाने के चक्कर में खुद निपट गए। उन्होंने दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ की गारंटी देने वालों को बाहर कर पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है।