Last Updated:
Anupama 11 February 2025 Written Update: कल 11 फरवरी के एपिसोड में प्रेम को पता चलता है कि मोटी बा ने उसे धोखा दिया है, जिसके बाद प्रेम को गुस्सा आ जाता है और वो एक बड़ा फैसला ले लेता है. उसके बाद राही उसे समझा…और पढ़ें
प्रेम ने लिया बड़ा फैसला….(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- प्रेम को मोटी बा के धोखे का पता चला.
- गुस्से में प्रेम ने नया फ्लैट किराए पर लिया.
- राही के समर्थन से प्रेम का गुस्सा बढ़ा.
नई दिल्ली : कल के एपिसोड में, प्रेम को ये पता चलता है कि जिस मोटी बा को वो अपनी जान से भी प्यारा मानता था, उसने भी उसे धोखा दिया है. मोटी बा ने बीमारी का बहाना बनाया था ताकि वो अपने पोते को घर वापस बुला सके. एक दिन, जब घर का गमला गिरता है, प्रेम को उसकी मिट्टी में गोलियां मिलती हैं. ये वही गोलियां हैं जो उसने मोटी बा के लिए लायी थीं. पहले तो प्रेम को ये यकीन नहीं होता, लेकिन फिर जब वो मोटी बा के कमरे के बाहर खड़ा होता है, तो उसे पराग कोठारी और मोटी बा की बातें सुनाई देती हैं, जिससे सच सामने आता है.
प्रेम सुनता है कि मोटी बा अपने झूठ को सही साबित करने की कोशिश कर रही है. ये सुनकर उसका गुस्सा बहुत बढ़ जाता है. अब प्रेम एक बड़ा कदम उठाने का फैसला करता है और एक नया फ्लैट किराए पर ले लेता है.
पराग और वसुंधरा को खबर मिलना
ये खबर बिल्डर के जरिए पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी तक पहुंचती है. उन्हें लगता है कि राही और अनुपमा ने प्रेम को गलत बातें सिखाई हैं, जिसकी वजह से वो ऐसा कर रहा है. लेकिन असल में प्रेम ने ये कदम उठाया है क्योंकि उसे अब इस घर में किसी पर भी भरोसा नहीं रहा. वो समझ चुका है कि घर के सभी लोग उसे धोखा दे रहे हैं.
बा वसुंधरा कोठारी का सपोर्ट करेगी राही
इसके बाद प्रेम राही को नए फ्लैट पर बुलाता है और उसकी चाभी दिखाते हुए कहता है कि ये हमारा घर है. हम दोनों शादी करने के बाद कोठारी परिवार में नहीं रहेंगे. राही इसके बाद प्रेम से ऐसा करने की वजह पूछती है और फिर वो वसुंधरा को सपोर्ट करती है. वो कहती है कि उन्हें पैसों का लालच नहीं है
बल्कि अपने पोते के घर लौटने का है. राही का ये बिहेवियर देख प्रेम का गुस्सा और बढ़ जाता है. राही किसी तरह प्रेम को शांत कराती है और प्रेम बताता है कि उस घर में हर कोई धोखेबाज हैं. प्रेम ने आगे कहा कि मैं उस घर में कैसे रह सकता हूं जहां पर मेरी मां के कातिल हो.
किसकी वजह से गई प्रेम की मां की जान?
प्रेम आगे बताता है कि कैसे पराग कोठारी पहली बार ख्याति से मिला और उसे अपनी सेक्रेटरी रख लिया. प्रेम ने कहा कि ख्याति की वजह से ही मां और पराग के बीच में दूरियां बढ़ने लगीं. पराग रोज घर से देर से आता था और फिर दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. मोटी बा भी मां की साइड नहीं लेती थी वो पराग की साइड लेती थी. आगे प्रेम कहता है कि एक दिन धोखा खाने से टूट जाने के बाद उसकी मां ने आत्महत्या कर ली, और उसके बाप ने चिता की अग्नि शांत होने तक का इंतजार नहीं किया और ख्याति से शादी कर ली.
Mumbai,Maharashtra
February 12, 2025, 07:39 IST