Last Updated:
ये पाकिस्तान एक्टर जितनी अच्छी अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोल सकता है. ये एक्टर उतनी ही अच्छी संस्कृत भी बोलता है. 56 साल के इस एक्टर की इसे लेकर पड़ोसी मुल्क में जमकर तारीफ भी होती है. लेकिन, जैसे ही एक वीडियो व…और पढ़ें
शाहरुख खान के साथ ये पाकिस्चानी एक्टर फिल्म डॉन में नजर आया था.
हाइलाइट्स
- एक्टर ने काजोल के वेब सीरिज द ट्रायल में काम किया है.
- बॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंड्स्ट्री के अलावा हॉलीवुड में भी एक्टिव हैं.
- ये मूलतः एक ब्रिटिश पाकिस्तानी एक्टर हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हैं, जो पाकिस्तान से आकर भारत में बसे और यहीं के होकर रह गए. दिलीप कुमार, प्राण, अदनान सामी सहित ऐसे नाम हैं. कहते हैं हर 10 कोस पर जाकर इंसान को बोली बदल जाती है. लेकिन एक पाकिस्तानी एक्टर ऐसा भी है, जिसने पाकिस्तान में फर्राटेदार संस्कृत बोलकर लोगों को हैरान कर दिया. ये वो एक्टर हैं जो पाकिस्तानी सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी काम कर चुका है. एक्टर के संस्कृत तल्लफुज की जहां कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
‘नदियां, पक्षी, पवन के झोके… कोई सरहद न इन्हें रोके’ ये गाना आपने जरूर सुना होगा. कहते हैं कि इसी तरह जुबान भी किसी देश या सरहद की मोहताज नहीं. इसका सबसे ताजा उदाहरण वो एक्टर हैं, जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग के साथ फर्राटेदार संस्कृत बोलकर लोगों को दंग कर दिया. ये वो पाकिस्तानी एक्टर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अली खान हैं.
हिंदी के साथ बोल लेते हैं संस्कृत
अली खान ने शाहरुख खान और काजोल के साथ स्क्रीन शेयर की है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ही मुल्क में एक इंटरव्यू दे रहे हैं. इस इंटरव्यू में
एंकर एक्टर से उनकी जुबान पर बात करती है. एंकर कहती है, ‘आप हिंदी बहुत अच्छी बोलते हैं’. जवाब में अली खान कहते हैं, ‘वो संस्कृत भी अच्छी बोल लेते हैं’. ये बात सुनकर एंकर दंग हो जाती है. वो कहती है, ‘आपका उर्दू का तल्लफुज भी काफी अच्छा है. आप स्विच कर लेते हैं, आपको परेशानी नहीं होती.’ जवाब में अली खान कहते हैं, ‘होती है.’
कौन सा सुनाया संस्कृत श्लोक
इसके बाद एंकर उनसे रिक्वेस्ट करती हैं कि वो कुछ संस्कृत में सुनाएं, जिसके बाद अली खान एक श्लोक पढ़ते हैं.
‘या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥’