Last Updated:
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन बॉक्स-ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की. ‘छावा’ विक्की के करियर की और इस साल की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर रही है. तो चलिए बताते हैं फिल्म का पहले दिन क…और पढ़ें
‘छावा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार कमाई की.
हाइलाइट्स
- ‘छावा’ ने पहले बंपर कमाई की.
- विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘छावा’.
- अक्षय खन्ना ने निभाया औरंगजेब का किरदार.
नई दिल्ली. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ बीते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स-ऑफिस पर धाक जमा दी. रिलीज के साथ ही ‘छावा’ ने न सिर्फ कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े बल्कि विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर भी बनी. विक्की-रश्मिका की ‘छावा’ ने पहले दिन की कमाई से ही अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’और शाहिद कपूर की ‘देवा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. तो चलिए बताते हैं पहले दिन फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की-
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड्स रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने पहले दिन बॉक्स-ऑफिस पर 31 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की है. फिल्म के मॉर्निंग शोज में फुटफॉल 34.50 प्रतिशत और फिर दिन में ये आंकड़ा बढ़कर 40.51 प्रतिशत हो गया था.
साल 2025 की बनी सबसे बड़ी ओपनर
अब अगर इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने 12.25 और शाहिद कपूर की ‘देवा’ ने 5.5 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था. वहीं, कंगना रनौत की इमरजेंसी, सोनू सूद की फतेह, रामचरण की गेम चेंजर रिलीज हुई थी. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर सिंगल डिजिट में कमाई की थी.
ऐतिहासिक फिल्म है ‘छावा’
‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है. इस फिल्म ने एक्टर की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर रही ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी पीछे छोड़ दिया है. साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर रही छावा का निर्देशन लक्षमण उतेकर ने किया है. ये फिल्म इतिहास के पन्नों को टटोलती है.
दमदार स्टारकास्ट ने दिखाया दम
‘छावा’ शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपतिमहाराज संभलजी की कहानी है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का दमदार किरदार निभाया है जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है. छावा में रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के अलावा आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अहम रोल अदा किया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 15, 2025, 08:45 IST