{“_id”:”67b21a77d51ab89e1e0c1059″,”slug”:”up-congress-intensifies-campaign-to-connect-backward-and-dalits-rahul-gandhi-may-attend-jhansi-conference-2025-02-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: कांग्रेस ने पिछड़े-दलितों को जोड़ने का अभियान किया तेज, झांसी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राहुल गांधी – फोटो : एक्स/कांग्रेस
विस्तार
कांग्रेस दलितों एवं पिछड़ों को जोड़े रखने के लिए निरंतर अभियान चला रही है। इसी क्रम में पार्टी ने जय बापू, जय भीम, जय मंडल, जय संविधान महा जनसंपर्क सम्मेलन पूरे प्रदेश में शुरू किया है। 28 फरवरी या एक मार्च को झांसी में होने वाले सम्मेलन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हिस्सा ले सकते हैं।
Trending Videos
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, सोनभद्र, फतेहपुर, जौनपुर और आजमगढ़ सहित विभिन्न जिलों में सम्मेलन के जरिये दलितों-पिछड़ों को लामबंद करने की कोशिश हो रही है। सम्मेलनों में कामगारों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
अब 23 फरवरी को देवरिया में सम्मेलन होगा। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि सम्मेलन के जरिये दलितों, पिछड़ों से अपने हितों की लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया जा रहा है। उन्हें लोकसभा में कांग्रेस की ओर से उठाए गए मुद्दों की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि झांसी के बाद बरेली, एटा, मेरठ, फिरोजाबाद सहित मध्य और पश्चिमी यूपी के जिलों में सम्मेलन होंगे।