Gautam Gambhir Gulab Jamun Dubai: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर चाहे मैदान पर बहुत गंभीरता से पेश आते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट ह्यूमर से भरे होते हैं. भारतीय टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए दुबई में है. इस बीच गौतम गंभीर को दुबई के एक रेस्तरां में खाने का आनंद लेते देखा गया है. भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश और फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान से महामुकाबला होगा. उससे पहले हेड कोच गंभीर एक रेस्तरां में गुलाब जामुन खाते दिखे.
गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह तस्वीर साझा की है. उनके चेहरे पर हल्की मुस्कुराहट बता रही है कि उन्हें गुलाब जामुन का स्वाद बहुत पसंद आया है. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जिंदगी छोटी सी है, इसमें मिठास लाइए.”
युवराज सिंह और इरफान पठान ने किया कमेन्ट
गौतम गंभीर के पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और इरफान पठान ने कमेन्ट भी किया. इरफान ने कमेन्ट करते हुए लिखा, “भाई ये दाल-चावल के बाद है क्या.” आपको बता दें कि भारत में लोग अक्सर खाने के बाद मीठा खाना पसंद करते हैं. दूसरी ओर युवराज ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “गौतम गंभीर, अगर जिंदगी छोटी सी है, तो तुम्हें भी थोड़ा हंस लेना चाहिए.” गौतम गंभीर के सोशल मीडिया अकाउंट पर आइसक्रीम खाने और अन्य पकवानों का आनंद लेने की भी तस्वीर मौजूद है.
अभी दुबई में है टीम इंडिया
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए 15 फरवरी को दुबई पहुंची थी. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी को होगी, लेकिन भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में अपने सारे मैच खेलने वाली है. वहीं बाकी सारे मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: