Last Updated:
Ayesha Jhulka Eliminated: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से आयशा जुल्का एलिमिनेट हो गईं. उनका मुकाबला दीपिका कक्कड़ और मिस्टर फैसू था. फैसू ने आयशा से भी अच्छी डिश बनाई थी, जिसे शो के जज शेफ विकास खन्ना और रणवीर बरार न…और पढ़ें
आयशा जुल्का, फैसू और दीपिक के बीच हुआ मुकाबला. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @sonyliv)
हाइलाइट्स
- आयशा जुल्का ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से बाहर हुईं.
- आयशा का चिकन अधपका था, जिससे वे एलिमिनेट हो गईं.
- दीपिका और फैसू ने जजों को इम्प्रेस किया.
मुंबई. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ दिन-ब-दिन और भी मजेदार होता जा रहा है. हमारे फेवरिटी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट एक्टिंग के बाद किचन में अपनी कुकिंग स्किल्स का लोहा मनवा रहे हैं. शो में उन्हें कड़े चैलेंजेस का सामना करना पड़ रहा है. दीपिका के अपनी मर्जी से जाने से पहले अब तक चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत शो से बाहर हो चुके थे. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आईं आयशा एलिमिनेट हो गईं. आयशा के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर आने से लोग हैरान थे. आयशा सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगीं थीं.
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया – एक टीम में गौरव, तेजस्वी, राजीव और कबिता और दूसरी में फैसू, आयशा, उषा नाडकर्णी और दीपिका थी. दोनों टीमों को थिएटर ऑडियंस के लिए खाना बनाना था. गौरव की टीम को मैक्सिकन खाना बनाने का काम सौंपा गया था जबकि फैसू की टीम को कोरियाई फूज बनाने थे.
टास्क के बाद गौरव की टीम जीत गई और उन्हें सेफ घोषित कर दिया गया, जिससे फैसू, आयशा, दीपिका और उषा नादकर्णी खतरे के जोन में आ गए. अगले राउंड में, 4 कंटेस्टेंट्स ने एलिमिनेशन से बचने के लिए ब्लैक एप्रन चैलेंज लिया. उषा नादकर्णी ने सेफ हो गईं, जिसके बाद फैसू, दीपिका और आयशा को दूसरे राउंड में मुकाबला करना पड़ा.